कथन

श्रुतियों के अभिव्यंजन की अब, प्रथा नहीं है ऐ हमदम...।
...“निश्छल”

27 May 2019

फिर अधूरा चाँद कोई

फिर अधूरा चाँद कोई
✒️
लेखनी! आराम कर अब, ज्योति सूरज की ढली है।
फिर अधूरा चाँद कोई, रात को रौशन करेगा।

ज्ञान के दीपक जलाकर
दूर करने को अँधेरे,
ख्याति अर्जन के तरीके
और हैं, बहुधा घनेरे।

जो जगत का मार्गदर्शन, स्वार्थ को तजकर करेगा।
फिर अधूरा चाँद कोई, रात को रौशन करेगा।

टूट जाने को विवश हैं
तारकों के बंध सारे,
चिर अँधेरी रात में हैं
जुगनुओं से मीत प्यारे।

जो, समय की रीत को तज, प्रेरणा मन में भरेगा।
फिर अधूरा चाँद कोई, रात को रौशन करेगा।

अड़चनों की खोल साँकल
निर्भयी, रातें गुजारे,
शांति से, नभवास में भी
कांतिमय मुख से निहारे।

धूप का मारा चहककर, व्योम को शीतल करेगा।
फिर अधूरा चाँद कोई, रात को रौशन करेगा।

है मलिन सी प्रीति की छवि
यह, ज़माना बाँचता है,
डालकर परदे लबों पर
निर्जनों में जाँचता है।

दिव्य सी आभा प्रखरतम, प्रेम की, जग में भरेगा।
फिर अधूरा चाँद कोई, रात को रौशन करेगा।
...“निश्छल”

26 May 2019

लेखनी! उत्सर्ग कर अब

लेखनी! उत्सर्ग कर अब
✒️
लेखनी! उत्सर्ग कर अब, शांति को कब तक धरेगी?
जब अघी भी वंद्य होगा, हाथ को मलती फिरेगी।

साथ है इंसान का गर, हैं समर्पित वंदनायें;
और कलुषित के हनन को, स्वागतम, अभ्यर्थनायें।
लेखनी! संग्राम कर अब, यूँ भला कब तक गलेगी?

हों निरंकुश मूढ़ सारे, जब उनींदी साधना हो;
श्लोक, पन्नों पर नहीं जब, कागज़ों पर वासना हो।
“नाश हो अब सृष्टि का रब”, चीखकर यह कब कहेगी?

अंत में सठ याचना के, भी मिले गर मृत्यु निश्चित;
दूर रहना श्रेयवर्धक, मत, युगों से है सुनिश्चित।
काट उँगली को तिलक कर, सामना, कह कब करेगी?

किंतु, क्या रण छोड़ देना, श्रेष्ठ निर्णय है विकल्पित?
या विलापों से प्रलय को, ध्येय है, करना निमंत्रित?
लेखनी! अब युद्ध कर ले, अट्टहासें कब तजेगी?
...“निश्छल”

25 May 2019

धीर धरो हरदम रचनाओं

धीर धरो हरदम रचनाओं
✒️
नपे-तुले कदमों से चलकर,
पाठक मन में जाना कृतियों;
अल्हड़पन की आतुरता भी,
पीड़ा का अध्याय बनेगी।

तुम्हें सौंह है मनोभाव की
भूल न जाना गतियाँ अपनी,
व्याकुल मन की आकुलता में
तिरती रहतीं कृतियाँ जितनी,
चीख पड़ेंगीं आहत होकर
उत्कंठा, अभिशाप बनेगी।

विकल हृदय को थाम खड़ा है
साधक, कठिन साधना करता,
विनययुक्त हो, त्याग धृष्टता
बौरयुक्त मन धीरज धरता,
धीर धरो हरदम रचनाओं
अक्षुण्णता वरदान बनेगी।

मद्धम-मद्धम पदचापों से
नाप-नापकर कदम बढ़ाना,
आशु श्रव्य गीतों की सरिता
हित साधक मत तुम बन जाना,
करतलध्वनि की परम लिप्तता
संहारक पर्याय बनेगी।।
...“निश्छल”

20 May 2019

हार बैठा भाग्य मुझसे

हार बैठा भाग्य मुझसे
✒️
आज फिर चाँद, मेरे द्वार आया
आज फिर, आँसुओं ने गिड़गिड़ाया,
वो खुशी, जो माँग रखी थी युगों से
भाग्य लेकर, स्वयं मेरे द्वार आया।

जन्नतों की सैर ना चाहा कभी भी
ना कभी देवों से मैंने याचना की,
क्यों करूँगा वैर यम के दूत गण से?
मित्रवत ही साथ उनके साधना की;
क्या इसी को मानकर कुछ तथ्य ऐसे
दैव मुझ पर था बड़ा ही ज़ुल्म ढाया?
वो खुशी,...

भाग्य, मेरे कर्म की पुस्तक लिए,
चिढ़-चिढ़ बुझाता, प्रज्वलित थे जो दीये
अंशुमाली है खड़ा दरबार मेरे
अभय देता हूँ उसे शोभित किये;
खो गई क्या, जीर्ण पोथी भाग्य की अब?
उपक्रमों को और, या वह आजमाया?
वो खुशी,...

ज्योति जब परिधान पहने सप्तरंगी
आलना में झाँक मेरे, स्नेह बैठी,
अँगड़ाइयाँ लेकर उठा तब सुर्ख़ रवि
खेवटों की नाव देखे झील ऐंठी;
स्रवित करता चक्षुओं से, स्नेह वर्षण
सँवर कर उस भोर में पीयूष आया,
वो खुशी,...

बाँचता है रात को विस्तार देकर
तारकों के भाल पर तलवार लेकर,
मान बैठा था जिसे बिल्कुल निकम्मा
रौद्र धारण है किये, सम्मान देकर;
या, हुआ है गर्क, बेड़ा अर्क का अब
हार बैठा भाग्य मुझसे, या ख़ुदाया,
वो खुशी, जो माँग रखी थी युगों से
भाग्य लेकर, स्वयं मेरे द्वार आया।
...“निश्छल”

19 May 2019

ऐ चंदा, मैं सारी उमर वारता हूँ

ऐ चंदा, मैं सारी उमर वारता हूँ
✒️
चाँद!
अब भी शिकायत करूँ एक तुमसे,
न झुँझलाकर मुझसे नज़र फेर लेना;
मुकद्दर कहो कौन पाये हो रब से?
मानूँ तो हीरा, न मानूँ, खिलौना।
अनुग्रह करो, या कर लो अवज्ञा,
उजले दीख पड़ते सदा ही गगन में;
क्या तारे खिले हैं तुम्हें देखकर यूँ?
या खिलते खड़े हो तुम्हीं उस चमन में?
नहीं दिल्लगी तुम इसे मान लेना,
मैं कह दूँ अगर, मत बुरा मान लेना;
ऐ चंदा, प्रखर धूप में मुँह छिपाये,
क्यों फिरते? न दिखते कहा मान लेना।
हूँ अचंभित नहीं, हरपल सालता हूँ,
दुआ में, तुम्हारी चमक माँगता हूँ;
जो कह दे मुझे दोस्त अपना पुराना,
ऐ चंदा, मैं सारी उमर वारता हूँ।

18 May 2019

गले का पट्टा (हास्य गीत)

गले का पट्टा (हास्य गीत)
✒️
बड़े दिनों से दिखा नहीं था, मालिक ही ना पट्टा
सपने चकनाचूर हुवे थे, सभी मारते फट्टा।
बेचारे की किस्मत फूटी, नाम सुना जब डॉली
भूल गया था पला हुआ वह, सूरत उसकी भोली।

फक्कड़ कुत्ते ख़ूब डाँटते, बँटा गली का सट्टा
उसकी बड़ी मखौल उड़ाते, दिखता जब भी पट्टा।
मुँह में खाँड़ दबाये भागे, नहीं ख़बर थी उसको
बिल्ली देख उसे खिखियाती, डरना होता जिसको।

कहकर मामा उसे चिढ़ाते, चूहे फेंकें मिट्टी
बंदर जो चल बैठा पीछे, गुम थी सिट्टी-पिट्टी।
टूटा शीशा मिला सड़क पर, बदले किस्मत तारे
अपनी सूरत को ही देखे, आँखों में फ़व्वारे।

जब दिख गया गले का पट्टा, कुत्ता हुआ बड़ा भौचक्का
भाग चला दुम ज़रा दबाये, खाते मालिक के घर धक्का।
जान गया, ना वह आवारा, फिरा दिनों तक मारा-मारा
कैसे किस्मत चमक गई अब, पट्टा दिखा बहुत ही प्यारा।
...“निश्छल”

06 May 2019

फल बड़े प्यारे मिलेंगे

फल बड़े प्यारे मिलेंगे
✒️
यह तड़प ये यातनाएँ, झेलकर मैं हँस रहा हूँ,
क्या मुझे इन आँसुओं के, फल निरा खारे मिलेंगे?

दृष्टि मेरी हीन तुमसे
और तुम होकर जुदा खुश,
भ्रांति के इस दौर में हैं
अनमने कुछ मीत भी खुश;
क्या लगावों के गगन पथ, जीतने वाले विहग को,
न्याय के दरबार वाले, कंट से चारे मिलेंगे?

शब्द मेरे दूर तुमसे
कंठ हैं अवरुद्ध ऐसे,
साँस लेना वायु के बिन
मीन हों बिन नीर जैसे;
साँसतों की कोठरी में, घुट रहा हूँ मैं अकिंचन,
ग्रास करने को सदा क्या, राह में प्यारे मिलेंगे?

स्तुत्य हैं आसीन वर्षों
से जगत की नादियों में,
कुंदनों के लालची वे
द्वेषरत कलनादियों में;
वंदितों के आश्रमों में, एक कुंठित जीव को क्या,
आस के बदले भयंकर, शाप के नारे मिलेंगे?

माँगता हूँ आज सारी
बिलबिलाती जिंदगी की,
डूबतीं साँसें विभाजित
क्रंदनों की आहटें भी;
क्रुद्ध ना होना कभी तुम, दुख ज़रा सा ही जताना,
हो कदाचित जन्म अगला, फल बड़े प्यारे मिलेंगे।
...“निश्छल”