कथन

श्रुतियों के अभिव्यंजन की अब, प्रथा नहीं है ऐ हमदम...।
...“निश्छल”

20 September 2018

कितनी वांछित है?

कितनी वांछित है?
✒️
युवा वर्ग जो हीर सर्ग है, मर्म निहित करता संसृति का
अकुलाया है अलसाया है, मोह भरा है दुर्व्यसनों का
पिता-पौत्र में भेद नहीं है, नैतिकता ना ही कुदरत का;
ऐसी बीहड़ कलि लीला में, आग्नेय मैं बाण चलाऊँ
कहो मुरारे ब्रह्म बाण की, महिमा तब कितनी वांछित है?

जो भविष्य को पाने चल दे, वर्तमान का भान नहीं हो
भूतकाल में दैव प्रेरणा, क्षुधा कभी आराम नहीं हो,
अतुलित चाहत की बारातें, जिसके जीवन में सिर-माथे
सुखी रहे बस नाम मात्र का, उसको ध्यावें, यम आघातें,
नये दौर ने नये सृजन में, सृजित रीति ही कर डाला तो;
कहो मुरारे सृष्टि रीति की, मर्यादा कितनी वांछित है?

जनता चोंचें खोल-खोलकर, भ्रमित दृगों से तोल-तोलकर
कुर्सी के भूखे भिखमंगों, को लालचवश बोल-बोलकर
उनके ही फैलाये जालों, में मदिरा में डूब-डूबकर;
शाम सवेरे जब भी देखो, कुकडूँ-कूँ के राग सुनाये
कहो मुरारे गीता की वह, राजनीति कितनी वांछित है?

प्रजा, पुत्र के तुल्य है होती, माने जो राजा महान है
अपने खून-पसीने पाले, संज्ञा ही वह सर्वनाम है
कुंठित हो स्वेच्छाचारी जो, हाथों अपने, प्रजा प्रताड़े;
राजनीति के अधम चरण में, मानव जब, मानव को मारे
सत्ता के गलियारों में यह, मारपीट कितनी वांछित है?

कलि की मंदर महिमा में जब, कवि शब्दों का मान नहीं हो
कहो मुरारे ब्रह्मज्ञान की, गरिमा तब कितनी वांछित है?
...“निश्छल”

19 comments:

  1. जनता चोंचें खोल-खोलकर, भ्रमित दृगों से तोल-तोलकर
    कुर्सी के भूखे भिखमंगों, को लालचवश बोल-बोलकर
    उनके ही फैलाये जालों, में मदिरा में डूब-डूबकर;
    शाम सवेरे जब भी देखो, कुकडूँ-कूँ के राग सुनाये
    कहो मुरारे गीता की वह, राजनीति कितनी वांछित है?
    बहुत सुंदर रचना 👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आदरणीया🙏😊🙏

      Delete
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २१ सितंबर २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया श्वेता जी सादर नमन, बहुत दिनों के बाद ही सही, लेकिन"पाँच लिंकों के आनंद" पर कल अवश्य आऊँगा। सादर आभार एवं धन्यवाद🙏🙏🙏

      Delete
  3. इस जग में वांछित क्या है.जो हो रहा है वह या जो नही ना हो रहा है वह.
    हर वक्त के मानुष को अपने वक्त से शिकायत रही है.
    विचारणीय पोस्ट
    आत्मसात 

    ReplyDelete
  4. सत्य वचध आदरणीय, साभार नमन🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  5. सादर अभिनंदन सर🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  6. नये दौर ने नये सृजन में, सृजित रीति ही कर डाला तो;
    कहो मुरारे सृष्टि रीति की, मर्यादा कितनी वांछित है?
    लाजवाब कृति....
    वाह!!!

    ReplyDelete
  7. प्रिय अमित -- भगवान कृष्ण को मार्मिक उद्बोधन और सार्थक प्रश्न अपने आप में आपकी रचना को अतिविशिष्ट बनाते हैं | अलसाई और भौतिकवाद की आवश्यक - अनावश्यक लालसाओं में आकंठ डूबी युवा पीढ़ी भारतवर्ष में भविष्य के प्रति नैराश्यपूर्ण सोच पैदा करती है | ललचाई प्रजा कभी विवेक से राजा नहीं चुन पाती और राजा राजनीति के कुटिल पंक में डूबा प्रजा के पोषित करने की बजाय अपनी कुर्सी बचाने के अधिक तत्पर है | एक आहत कवि का नैतिक कर्तव्य बनता है कि इस अव्यवस्थाओं पर गहन चिन्तन करे जो आपने किया , भले कविशब्दों का मान हो- ना हो | आक्रांत चिन्तन से उपजी इस रचना के लिए आपको बधाई देती हूँ | सस्नेह --

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर नमन एवं हार्दिक अभिनंदन दीदी🙏🙏🙏

      Delete
  8. उम्दा भाव लिए हुए सटीक अभिव्यक्ति
    सुन्दर भाषा शैली

    ReplyDelete
    Replies
    1. सार्थक प्रतिक्रिया के लिए सादर आभार मैम🙏🙏🙏

      Delete
  9. बहुत खूब ...
    गहरे प्रश्न खड़े किये हैं इस रचना के माध्यम से ... पर समाज से ही इसके उत्तर भी आने वाले हैं ... मंथर होगी गति पर जरूर आयेंगे जवाब ... काल के गर्भ को कोई नहीं जान सका है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सर, कलियुग की इस मंदर पर्वत के समान महिमा (अच्छी और बुरी) में सारे उत्तर व्याप्त है। बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए सादर नमन आदरणीय🙏🙏🙏

      Delete
  10. ब्रह्म बाण, सृष्टि रीति, सत्ता , गीता ज्ञान आदि की ज्ञान के बाद भी राह से भटके हैं लोग। क्या यह वांछित है? सुन्दर प्रश्न उठाया है आपने। रचना का विस्तार विन्यास देखते ही बनता है। अनेकों शुभकामनाएं आदरणीय अमित निश्छल जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सर, जीवन को सुचारु रूप से, शांतिपूर्वक यापन करने के लिए सब कुछ तो है इंसान के पास। फिर भी भटके हुए को बोध नहीं। रचना का मान बढ़ाने के लिए शत-शत नमन आदरणीय🙏😊🙏

      Delete
  11. अद्भुत लेखन क्षमता है आपमें भाई अमितजी सिलसिलेवार समसामयिक सभी विसंगतियों को दृश्य मान कर उन पर श्री हरी को संबोधित कर विचलित मन की क्षुब्धा को बहुत ही सटीक और सुदृढता से पेश किया आपने ।
    अप्रतिम सार्थक रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद दीदी। आपके आशीर्वचनों के प्रति कृतज्ञता🙏🙏🙏

      Delete